Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1114 

श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मलूटी पहुँच रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा मलूटी में भी प्रदर्शनी शिविर बनाया गया है। जहां पहुँचकर श्रद्धालु दुमका जिला के साथ साथ राज्य स्तर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी पर्यटन स्थलों की जबरदस्त तस्वीर यहाँ लगायी गयी है जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आती है। इस दौरान कई बार श्रद्धालुओ  द्वारा पर्यटन स्थलों की दूरी एवम अन्य जानकारियां भी मांगते दिखते हैं। सूचना सहयता कर्मी उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं ताकि वे वहां घूमने जा सकें। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा ने मलूटी में प्रतिनियुक्त सभी सूचना सहायता कर्मी को निर्देश दिया कि पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें श्रद्धालुओं को सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराएं तथा इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

No comments:

Post a Comment