Friday, 26 July 2019

दिनांक-26 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1108

आज सावन के 10 दिन पूरे हो चुके हैं। मलुटी के सम्मानित व्यक्ति गोपाल दास मुखर्जी (मास्टर जी) 95 वर्ष के है। जिन्हें पूरा गांव मास्टर जी के नाम से जानता है। इसके बावजुद वो सावन में मंदिर आकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हैं। उनके द्वारा श्रद्धालुओं अद्भुत टेराकोटा के मंदिरों के बारे में लोगों को बताया जाता है।साथ ही 108 मंदिर के इतिहास से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाता है। जाते जाते वे कावरियों को अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ मलूटी आने का निमंत्रण देते हैं। उनके इस जज्बे को देखकर मलूटी आने वाले श्रद्धालु उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते।



No comments:

Post a Comment