Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1126
दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने गरडीह से दर्शनिया टीकर बायपास पथ का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ पर जल अर्पण करने एक लंबी यात्रा कर पहुंचते हैं,उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका बेहतर रूप से ध्यान रखा जाए। बारिश की वजह से पथ में कई तरह की त्रुटियां हो गयी थी, इसे मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि पूरे श्रावणी मेला तक पथ में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने रास्ते में आ रहे यात्रियों से वाहन चलाने में हो रही परेशानी के बारे में पूछा, यात्रियों ने बताया की उन्हें यातायात में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि हर बार की भांति इस वर्ष भी पहुँच पथ में की गई व्यवस्था अच्छी लग रही है। श्रद्धालुओं ने बताया कि रौशनी की बेहतर व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हो गया है।

No comments:

Post a Comment