Wednesday 31 July 2019

दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170

श्रावणी मेला के 14 वें दिन सुबह से ही उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन रुट लाइन में उपस्थित थे। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए उन्होंने सभी प्रेशर पॉइंट का उन्होंने निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए।उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालु कतारबद्ध होने के लिए दौड़ें नहीं इसे सुनिश्चित की जाय।कतारबद्ध होकर ही श्रद्धालु मंदिर की ओर जाएं इसका ध्यान रखा जाय।किसी भी स्थान पर अगर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता हो तो तुरंत इसकी सूचना दें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को बासुकीनाथ बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुँचते हैं।इस दौरान आप पूरे तत्पर रहें एवं अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि बचे दिनों में और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है ताकि श्रद्धालुओं के बीच एक अच्छा संदेश जाय।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से अब तक जिला प्रशासन लाखों श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सफल रहा है। अपनी ऊर्जा बनाये रखें। श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर के बारे में जानकारी दी जाय। कई बार श्रद्धालु जलार्पण काउंटर से जलार्पण करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है।


No comments:

Post a Comment