Monday, 29 July 2019

दिनांक-28 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1141 
सांथल परगना प्रमंडलीय कार्यालय, दुमका में जनसम्पर्क संथाल परगना प्रमण्डल की उपनिदेशक शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में बैठ का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में सभी जिलों के पदाधिकारियों से जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स होर्डिंग्स, गीत-नाट्य तथा मेला प्रदर्शनी  के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायें। उन्होंने सभी जिलों के जन सम्पर्क पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि इस अवसर पर स्टाल लगाकर, बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने, टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के द्वारा आमजनों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नो एवं दी जा रही सूचनाओं की जानकारी ली। प्रत्येक माह होने वाले मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के बारे में भी जानकारी लिया।  उन्होंने प्रत्येक दिन जारी होनेे वाले प्रेस विज्ञप्ति की समीक्षा की तथा कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाये, प्रखंड स्तर पर होने वाले विकास कार्यो एवं बैठकों से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जिला जनसम्पर्क कार्यलय में भेजने हेतु कहे ताकि आमजनों को जिले के सूदुर क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि एलईडी वैन को ग्रामीण स्तर पर चलाये ताकि सूदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं अधिक से अधिक की जानकारी मिल सके तथा वे सभी इसका लाभ ले सके। सांथल परगना के अंतर्गत सभी जिलों को सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित योजना से संबंधित प्रसार प्रचार के लिए सामग्री का वितरण किया बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जामताड़ा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी,पाकुड़, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, साहिबगंज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, देवघर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा एवं अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment