Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1175
उपायुक्त, दुमका तथा पुलिस अधीक्षक, दुमका के निदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस, ओटो, मैजिक की छत पर सवारी की सघन जांच की गई। जिसमें एक बस तथा 7 ओटो रिक्शा के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया। उक्त अभियान में कूल 163 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 22 वाहनों का चालान कर 11800/- रूपये जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि इस तरह का अभियान जिला के विभिन्न क्षेत्र में चलाया जाएगा। लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग पर रोक लगाना अतआवश्यक है। जांच में जिला परिवहन कार्यालय के लिपिक एवं अन्य उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment