Monday 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1112 
श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई। जहां एक तरफ मेला क्षेत्र विभिन्न दुकानों से सजी दिखाई देती है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की भी झलक देखने को मिल रही है। दरअसल बासुकीनाथ धाम से सटे गांव बेदिया कि महिलाओं को बासुकीनाथ धाम पर अर्पित बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित बासुकी अगरबत्ती के कार्य से स्थानीय महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया गया है। आज इन महिलाओं के द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु बाबा पर अर्पित बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित अगरबत्ती की खरीददारी खूब कर रहे हैं। सखी मंडल की दीदियों ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालु बासुकी अगरबत्ती की खोज करते हुए स्टॉल तक पहुँच रहे हैं एवं खरीददारी कर रहे हैं। बासुकी अगरबत्ती अलग अलग दरों पर इस वर्ष काउंटर पर उपलब्ध है ।

No comments:

Post a Comment