Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1118 
आपकी भक्ति और श्रद्धा में हमारी आस्था है  श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये इसके लिए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं विभिन्न विभागों के लोग दिन रात काम कर रहे हैं। दुमका से लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा कर रात्रि के अन्तिम पहर 2:30 बजे ड्यूटी के लिए निकल जाना तो कभी 12 बजे रात ड्यूटी से लौटना दुश्कर होता है। लेकिन बाबा फौजदारी नाथ पर उनके अन्नय कांवरिया श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रद्धा में आस्था प्रकट करना यहां कार्यरत लोगों की बाबा फौजदारी नाथ के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए सबसे अच्छा माध्यम है। साफ सफाई के लिए तत्पर पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे दिखाई देते है। मंदिर परिसर से लेकर वासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment