Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1177

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-मेला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 5268 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 602, मुख्य प्रसासनिक शिविर 850, सिंह द्वार 1521, आश्रय गृह (बासुकीनाथ बस स्टैंड) 495, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 110, दर्शनीया टीकर 196, कांवरिया कैम्प मोतीहारा 49, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 145, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 413, कांवरियां केम्प सुखजोरा 46, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 341, स्वास्थ्य शिविर सहारा 117,  स्वास्थ्य शिविर तालझारी 152 चल चिकित्सा वाहन 51, हंसडीहा कैंप 105, नौनीहाट प्रा0स्वा0केन्द्र 46, सुमेश्वरनाथ 29 ।

No comments:

Post a Comment