Friday, 26 July 2019

दिनांक-26 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1106
समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में भारत की जनगणना 2021 के प्री-टेस्ट हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रांची से आए श्री गोपाल महतो उप निदेशक द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य में 19 अगस्त से 19 सितंबर के मध्य दुमका जिला के जामा प्रखंड में 50 प्रगणनक खंड में जनगणना का पूर्व परीक्षण किया जाना है। पूर्व परीक्षण के अनुभव का इस्तेमाल मुख्य जनगणना के समय किया जाएगा। साथ ही पीपीटी के माध्यम से जनगणना पूर्व परीक्षण की उपयोगिता तय समय सीमा एवं कार्य में संगठन पदाधिकारी/कर्मियों के कार्य एवं दायित्व से सभी को अवगत कराया। डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहायक निदेशक श्री संजय कुमार सहायक निदेशक द्वारा क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य एवं एनपीआर एवं संग्रहण किये जाने वाले आंकड़ों के संबंध में विस्तार पूर्वक विवेचन किया। श्री मुरारी मोहन एवं श्री हरेंद्र प्रसाद सिन्हा एस आई जी ने चार रजिस्टर के निर्माण एवं उपयोगिता के विषय में बताया। बैठक के मध्य काल में प्रश्नकाल का आयोजन किया गया। प्रश्नकाल के पश्चात उपनिदेशक द्वारा बताया गया कि दुमका जिला में कार्य निष्पादन हेतु श्री जगन्नाथ चैधरी जिला नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला में प्रतिनियुक्त रहेंगे। उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी से कार्य को समय संपदान करने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में प्रषिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा अंचल पदाधिकारी, जामा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment