Thursday, 23 July 2020

दिनांक- 23 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-588

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 4 व्यक्तियों में से 2 जिला बल के जवान है। जो अवकाश से लौटने के उपरांत जरमुंडी कोरेंटीन सेंटर में थे। 2 सैप के जवान है। जो दुमका क्वारेंटीन सेंटर में थे।
उक्त 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। इन 4 मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा। एवं दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 22 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-587


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड वार बनाए जा रहे शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 52 हजार से अधिक शौचालय का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है। उन्होंने बीडीओ को निदेश दिया कि 31 जुलाई से पहले बचे हुए शौचालय निर्माण कर पूर्ण करें। पूर्ण हो चुके शौचालयों का जिओ टैगिंग 2 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलसहिया एवं मुखिया के साथ समन्वय बनाकर सभी पंचायत में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि शौचालय की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बचे हुए शौचालय को पूर्ण कराने के लिए सभी पंचायतों में जिला स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी पदाधिकारी शौचालय कार्य पूर्ण कराने तक फील्ड विजिट कर मोनिटरिंग कर रहे है। उपायुक्त ने कहा कि कई प्रखंडों में शौचालय निर्माण का कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण की जा रही है। 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 22 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-586

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की गई।
बैठक में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के रोकथाम और भविष्य में की जानेवाली तैयारियों की चर्चा की गई।
कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त द्वारा कोविड अस्पतालों एवं क्वारेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि मैनपावर और सभी जरुरी सर्विसेस पहले की तरह ही उपलब्ध कराते रहे।
मरीजों के लिए बिस्तर, बिजली की सुविधा, सुरक्षा आदि को लेकर भी आवश्यक निदेश दिये गये। उन्होंने सिविल सर्जन को हर दिन 100℅ सैंपल कलेक्शन के लिए कहा।
इसके अलावा बैठक में जिले में जितने भी मॉल, प्रतिष्ठान/संस्थान/इंडस्ट्रीज/होटल/दुकान आदि जो आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास के प्रवेश नहीं करने दें। चेक पोस्ट से वापस भेज दे। दूसरे राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों के चेक पोस्ट पे सीसीटीवी से रखे निगरानी। उन्होंने सभी चेक पोस्ट पर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही दुमका में कोरोना टैस्टिंग लैब बनकर तैयार होगा। 
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से साफ सफाई का ख्याल रखें, सावधानी और सतर्कता के साथ-साथ मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक रूप से करें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा, उप विकास आयुक्त डॉ.संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत झा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 21 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-585

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 4 व्यक्तियों में से 1 नगर थाना,दुमका के पीएसआई हैं। एक सजायाफ्ता कैदी है। जो राजमहल से आए हैं। 1 व्यक्ति ट्यूशन टीचर है। जो दुमका शहरी क्षेत्र का है। 1 व्यक्ति दुमका प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र का है।
उक्त 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। इन 4 मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। यह अभियान जिले के सभी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-584

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौजा-मधुवाडीह, पंचायत-राजबांध में फुटबॉल मैदान के निकट एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- जंगल सोरेन का खेत
पश्चिम- दिलीप सोरेन का खेत
उत्तर- जंगल सोरेन का परती जमीन
दक्षिण- पागान बेसरा का परती जमीन

बफर जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- धानी खेत
पश्चिम- गादीकोरैया सड़क के फुटबॉल मैदान तक
उत्तर- लुबिन सोरेन का जमीन एवं फुटबॉल मैदान
दक्षिण- गादीकोरैया जाने वाली सड़क


प्रवेश के लिए मधुवाडीह जानेवाली सड़क तथा निकासी के लिए गादीकोरैया जाने वाली सड़क चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि बफर जोन में भी शारीरिक अलगाव के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

कंटेनमेंट जोन की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को कंटेनमेंट वार रूम बनाया गया है। कंटेनमेंट वार रूम से ही कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले सभी परिवारों को रोजमर्रा की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 9508250080 है।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 20 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-583

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत दुमका जिला में कुल 52,472 इकाई शौचालय का निर्माण अपरिहार्य रूप से कार्य किया जा रहा है। सभी पूर्ण शौचालयों का शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने का लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इस अभियान को सुगम एवं समय पर तरीके से क्रियान्वित करने एवं विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिदिन पर्यवेक्षण तथा कार्य को गति प्रदान करने के लिए पंचायत वार एवं प्रखंडवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में आज गड्ढा खोदो अभियान प्रारम्भ किया गया। अगले 10 दिनों तक शौचालयों का शत प्रतिशत जिओ टैगिंग कर लिया जाएगा। 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




Monday, 20 July 2020

दिनांक- 20 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-582

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी भी मीडिया कर्मी के प्रवेश की अनुमति नहीं है। साथ ही मीडिया कर्मी पॉजिटिव मरीज से संबंधित सूचनाओं को गोपनीय रखेंगे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 18 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-581

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों व्यक्ति जरमुंडी प्रखंड के रहने वाले हैं । जिसमें एक व्यक्ति पुलिस विभाग से है। जिला प्रशासन द्वारा मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। कोविड 19 के बढ़ते मरीजो की संख्या के आलोक में सभी जिलावासियो को मास्क लगाने, भीड़ से दूर रहने एवं यथा संभव घर से नही निकलने की हिदायत दी जाती है। मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम के बच्चे एवं बच्चियां, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, विशेष रूप से मधुमय, बीपी, किडनी के मरीजो को विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया जाता है। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 18 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-580

◆31 जुलाई तक पूरा करें शौचालय निर्माण का कार्य...

◆शौचालय निर्माण में बेहतरीन कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित...
____उपायुक्त राजेश्वरी बी_____

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की गई।
बैठक के दौरान एसबीएम की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत में बनाए जा रहे शौचालय की वस्तुतः स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बचे हुए शौचालयों का कार्य 21 जुलाई से शुरू हो जाना चाहिए। एवं 31 जुलाई तक सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। 
उपायुक्त ने कहा कि डीएमओ के स्टॉक में पर्याप्त मात्र में बालू है। संपर्क कर युद्धस्तर पर शौचालय निर्माण का कार्य किया जाए। बचे हुए शौचालय को पूर्ण कराने के लिए सभी पंचायतों में जिला स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। ये सभी पदाधिकारी शौचालय कार्य पूर्ण कराने तक फील्ड विजिट कर मोनिटरिंग करेंगे। 
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के उपरांत जियो टैगिंग की जानी है। और इसे एमआईएस पर अपलोड करना है। सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के लिए प्रति दिन का टारगेट फिक्स किया है। उन्होंने कहा टारगेट पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शौचालय की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज किया जाएगा। जल सहिया एवं मुखिया के साथ समन्वय बनाकर सभी पंचायत में कार्य पूर्ण कराएं। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यों में जो भी मुखिया एवं जलसहिया सहयोग नहीं देती हैं। उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। 

उपायुक्त ने मसलिया प्रखंड के कुंजभोना एवं बलियाजोर पंचायत में एसएचजी ग्रुप द्वारा ससमय बनाये गए शौचालय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले ग्रुप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एवं काम चोरी करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जो एसएचजी ग्रुप या मुखिया द्वारा फंड ट्रांसफर होने के उपरांत भी शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। उनपर भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ.संजय सिंह, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी,
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बासुकीनाथ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Saturday, 18 July 2020

दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-579

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति जामा प्रखंड के बसकुटिया गांव के रहने वाले हैं वहीं दूसरे व्यक्ति दुमका प्रखंड के नटकी गांव के रहने वाले हैं। जामा प्रखंड के संक्रमित व्यक्ति लखनऊ से आए थे वही दुमका प्रखंड के संक्रमित व्यक्ति कर्नाटका से दुमका आए थे। मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। कोविड 19 के बढ़ते मरीजो की संख्या के आलोक में सभी जिलावासियो को मास्क लगाने, भीड़ से दूर रहने एवं यथा संभव घर से नही निकलने की हिदायत दी जाती है। मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम के बच्चे एवं बच्चियां, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, विशेष रूप से मधुमय, बीपी, किडनी के मरीजो को विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया जाता है। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-578

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 5 वर्षों की अवधि में क्रियान्वयन की जाएगी। वर्तमान में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है। इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन और उत्पादकता गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा और मछुआरों के कल्याण की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं मजबूती प्रदान करना है। 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि मछुआरों और मत्स्य पालकों को आय दुगना करना एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मत्स्य उत्पादन में वृद्धि लाना इसके लिए अधिक से अधिक जल एवं भूमि से अधिक उत्पादकता बढ़ाना मछुआरे मत्स्य कृषकों को आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। 
उन्होंने कहा कि सीएसएस कंपोनेंट एवं जो राज्यों द्वारा लागू किए जाएंगे व्यक्तिगत या समूह गतिविधि हो उसमें केंद्र एवं राज्य सरकार का राज्य वित्तीय सहायता एक साथ परियोजना की 40% प्रति यूनिट सामान्य श्रेणी के लिए और परियोजना की 60% प्रति यूनिट एससी, एसटी एवं महिला वर्ग के लिए है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना द्वारा वैसे मछुआरों जिसकी आर्थिक स्थिति पिछड़े हैं उन्हें बचत सह राहत योजना द्वारा सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत ₹3000 प्रति वर्ष लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसमें की केंद्र एवं राज्य का 50% शेयर होगा साथ ही ₹1500 प्रति वर्ष लाभार्थी से इस योजना के तहत लिए दिए जाएंगे यानी कुल राशि ₹4500/- की होगी जिसमें ₹1500/- प्रति माह 3 महीने तक मत्स्य शिकारमाही पर रोक की अवधि में प्रदान की जाएगी क्योंकि उस काल में जुलाई से सितंबर तक प्रजनक मछलियों का अंडा देती है।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-577

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज रानीश्वर में कुल 23, दुमका प्रखंड में 14, मसलिया में 1, जरमुंडी में 154, सक्षम लोगो ने राशन कार्ड सरेंडर किया है। अभी तक जिले में कुछ लोगो पर गलत राशन कार्ड रखने के आरोप में पकड़े जाने के उपरांत जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिसमे जरमुंडी, सरैयाहाट एवं रानीश्वर से कुल 3 लोगों द्वारा 1,38,187 रुपये की जुर्माना राशि वसूली की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि अवैध, सक्षम, अपात्र एवं नौकरी करने वाले लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। जिला आपूर्ति पदादिकारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारियों से राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर करने का अपील की गयी थी। जिसके बाद से लेकर आज भी राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। उपायुक्त ने बताया कि समक्ष योग्य कार्डधारियों के भौतिक जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान सक्षम लोगों का कार्ड अनिवार्य रूप से रद किया जाएगा। साथ ही अब तक उठाए गए राशन का बाजार मूल्य के साथ शत-प्रतिशत ब्याज दर के साथ राशि की वसूली की जाएगी। साथ ही वैसे कार्डधारियों के विरुद्ध नियम संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गरीबो के हित में जिन लोगो ने राशन कार्ड वपास किया है उनकी संवेदनसिलता के लिए जिला प्रशासन उन्हें साधुवाद देता है। पुनः वैसे लोग जो अहर्ता की शर्तों को पूरा नही करने की बावजूद भी चोरी छिपे राशन का लाभ ले रहे है वे भी बहुत जल्दी गिरफ्त में आएंगे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-576

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म मृत्यु) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में जन्म मृत्यु के 502 निबंधन इकाई है। जिसमें 206 पंचायत, 2 नगर क्षेत्र एवं शेष स्वास्थ्य विभाग के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य में दुमका प्रथम जिला है जिसके द्वारा सभी निबंधन इकाई का ऑनलाइन निबंधन कर दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र crsorgi.gov.in के माध्यम से निर्गत किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा जन्म-मृत्यु निबंधन के क्रम में मृत-जन्म के रजिस्ट्रेशन के कम होने पर असंतोष प्रकट किया एवं निर्देश दिया कि मृत-जन्म में एक वर्ष के कम मृत की संख्या,1 वर्ष से अधिक एवं 5 वर्ष से कम मृतक की संख्या निश्चित रूप से रजिस्ट्रीकृत करें। इसे प्रतिवेदित किया जाए तथा स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में आवश्यक कार्य योजना का निर्माण किया जा सके। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में वर्ष 2024 तक शत प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक कर नियमित तौर पर समीक्षा करने एवं जनजाति निबंधन का मासिक प्रतिवेदन जिला सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद दुमका उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-575

क्रशर उद्योगों का किया जायेगा औचक निरीक्षण...

दुमका जिला अंतर्गत संचालित क्रशर उद्योगों के तहत कार्यरत मजदूरों में कोविड-19 के संभाव्य संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए उक्त क्रशर उद्योगों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। क्रशर मालिकों द्वारा कार्यस्थल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों यथा शारीरिक दूरी मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग सैनिटाइजर का प्रयोग आदि का अक्षरशः एवं सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसका निरीक्षण कर जांच/भौतिक सत्यापन किया जायेगा,उक्त बातें उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने कही।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि क्रशर उद्योगों को कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका (अध्यक्ष),जिला खनन पदाधिकारी दुमका (सदस्य) श्रम अधीक्षक दुमका (सदस्य) संबंधित अंचल अधिकारी दुमका जिला (सदस्य) होंगे।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जांच के क्रम में यदि यह पाया जाता है कि क्रशर मालिकों के द्वारा कोरोना के संभाव्य संक्रमण से बचाने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः एवं सख्ती से अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उक्त क्रेशर मालिकों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी दुमका द एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं द झारखंड स्टेट एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन 2020 के साथ-साथ द डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता दुमका को प्रस्ताव समर्पित करेंगे ताकि नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने कहा कि दुमका जिला अंतर्गत लगभग 142 लघु खनिज पत्थर आधारित क्रशर उद्योग संचालित है एवं प्रति क्रशर उद्योग अंतर्गत लगभग 20 से 30 मजदूर मजदूर कार्यरत हैं। इस प्रकार दुमका जिला अंतर्गत लघु खनिज पत्थर आधारित क्रशर उद्योग के तहत औसतन 3 से 4 हज़ार मजदूर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सहित दुमका जिला में भी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन का दायित्व है कि इस परिस्थिति में इन मजदूरों को संक्रमित होने से बचाया जाए जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय लिए गए हैं।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Thursday, 16 July 2020

दिनांक- 16 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-574

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अभी-अभी कहा कि आज कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 8 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति महुआडंगाल दुमका सदर प्रखंड के हैं। जिनका यात्रा इतिहास पटना है। 1 व्यक्ति दुमका प्रखंड के आसनसोल गांव के हैं जो रांची से आए हैं। 1 महिला गोपीकांदर प्रखंड के कटकासोल गांव की है। जिनका यात्रा इतिहास रांची रहा है। *1 व्यक्ति जरमुंडी के हैं। जो पटना से आये हैं। एसएसबी के 4 जवान हैं। जिनमें से 1 सिमडेगा, 2 मधुबनी एवं 1 जवान सुपौल से आये हैं।
उक्त 8 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। इन 8 मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि दुमका जिला में कुल 33 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें से 12 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इन 8 मरीजों को मिलाकर कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अन्य राज्य एवं जिले से दुमका जिला में प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले डीएमसीएच में जांच करवाएं। ऐसा करके वो खुद के साथ साथ अपने परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित करेंगे। देखा जा रहा है कि दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मास्क लगाने पर और भी सख्ती बरती जाएगी। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। यह अभियान जिले के सभी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 15 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-573

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्वारेंटीन सेंटर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, दुमका में रखे गए व्यक्तियों में से 5 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- परती जमीन
पश्चिम- महिला क्वारेंटीन सेंटर एवं परती जमीन
उत्तर- पीसीसी एवं महिला क्वारेंटीन सेंटर
दक्षिण- पुरुष क्वारेंटीन सेंटर

बफर जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट से चाहरदीवारी कोण तक
पश्चिम- महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के चाहरदीवारी तक
उत्तर- गार्ड रूम से महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के चाहरदीवारी कोण तक
दक्षिण- महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के चाहरदीवारी तक


प्रवेश के लिए तेलियाचक जानेवाली सड़क तथा निकासी के लिए नवाडीह जाने वाली सड़क को चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

*उपयुक्त स्थल पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर को कन्टेनमेंट जोन में निवास करने वाले नागरिकों को आवश्यक सेवा वस्तुएँ प्रदान कराने के लिए कन्टेनमेंट वॉर रूम बनाने का निदेश दिया है। कन्टेनमेंट जोन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग घबराएं नहीं एवं संयम बरतते हुए कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 15 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-572

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 व्यक्तियों में से दो व्यक्ति मुंबई से, दो व्यक्ति कोलकाता से और एक व्यक्ति दिल्ली से दुमका आए थे। इन पांचों व्यक्तियों के दुमका आने के बाद महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया था। उक्त पांचो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। इन पांचो मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। यह अभियान जिले सभी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले एवं अफवाओं से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 15 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-571

एनआईसी दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई। पहली बार ऐसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें जिला के सभी कार्यालय के प्रधान, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला वासियों के बीच विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संदर्भ में जागरूकता फैलाई जाए एवं सभी नागरिकों से अपील करने को कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, समाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

बैठक में उपायुक्त कार्यालय को प्राप्त विभिन्न शिकायतों के निष्पादन किए गए। उन्होंने प्रखंड वार सभी प्रखंड से प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की एवं जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनों की शिकायतें प्रखंड स्तर पर ही निष्पादन करें। बैठक एनआईसी द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन VIDYODESKTOP के माध्यम से की गई जिसमें बिना रुके घंटो तक बैठक की जा सकती है। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 15 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-570

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में दुमका विधानसभा के उपचुनाव 2020 से संबंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को देखते हुए एवं एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप उपचुनाव कराना है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ 800 मतदाता वाले मतदान केंद्र में अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने हेतु निर्णय लिया गया। दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भौतिक सत्यापन करते हुए बूथों एवं मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएं। इस क्रम में सहायक मतदान केंद्रों में रहने वाली सुविधाओं के बारे में विशेष रूप से बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से 286 मतदान केंद्र है एवं लगभग 186 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सहायक मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु करवाई करें।

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे भवन का भ्रमण किया एवं संवेदक को आवश्यक निदेश दिए। उन्होंने साफ सफाई बेहतर रूप से कराने का निर्देश दिया एवं भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सुनिश्चित कर लें कि भवन में उचित सुरक्षा बल की व्यवस्था हो। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 14 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-569

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज पुलिस लाइन का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज पटना से आया था। उक्त संक्रमित कोरोना मरीज का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोनीहाट के दो पॉजिटिव मरीज डीएमसीएच में भरती थे। जिनमें से एक मरीज का दूसरा जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आया है। इसके बाद उन्हें वापस घर भेजा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज दुमका जिला में बिना मास्क के घूम रहे 33 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान मुख्य चौक चौराहे पर चलाया गया। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले एवं अफवाओं से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 14 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-568

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर परिषद कार्यालय,दुमका से होते हुए सिंधी चौक, सराय रोड ,वार्ड नंबर-16 एवं ढंगाल पाड़ा वार्ड नंबर 17 में चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से रोड किनारे भवन सामग्री, कूड़ा करकट हटाने के लिए नोटिस दिया गया एवं सख्त हिदायत दिया गया। कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर कूड़ा करकट दुकान, ठेला गुमटी लगता है, तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में नगर परिषद के नगर प्रबंधक कनीय अभियंता, सफाई कर्मी के अलावा पुलिस बल भी मौजूद थे।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 14 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-567

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरुप जिले के वैसे प्रवासी मजदूर जिनका पारिवारिक राशन कार्ड पूर्व से नहीं है अथवा पारिवारिक कार्ड में नाम दर्ज नहीं है। वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड निर्गत करने हेतु अथवा नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर उसकी प्राप्ति रसीद जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका में समर्पित करें। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 14 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-566

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। 
बैठक के दौरान एसबीएम की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट कॉडीनेटर से जिले में बनाए जा रहे शौचालय की वस्तुतः स्थिति का जायजा लिया। गोपीकांदर एवं रानेश्वर प्रखंड के ब्लॉक कॉडिनेटर के धीमी गति से किये जा रहे कार्यों से नाराजगी जताई। वहीं रामगढ़ एवं जामा प्रखंड में किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए शौचालय के कार्यों में प्रवासी श्रमिकों से भी कार्य लें। उपायुक्त ने कड़े शब्दों में निदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो कार्रवाई कर वेतन रोका जाएगा। पूर्ण हुए शौचालय का दो दिनों के अंदर जीओ टैगिंग करने का निदेश दिया। शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। शौचालय निर्माण के उपरांत जेई गुणवत्ता की जांच करेंगे। जांच के उपरांत किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई किया जाएगा। 
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बासुकीनाथ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे।


===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-565

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जरमुंडी प्रखंड में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। मरीज पटना से बिना कही रुके सीधे अस्पताल पहुचकर अपनी जांच करवाया। कोरोना मरीज का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है । लोगों से अनुरोध है कि वो अपने घर से बाहर नहीं निकले। उपायुक्त ने दुमका वासियों से अपील की है कि अफवाओं से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-564

झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जेएसएलपीएस के उड़ान परियोजना के अंतर्गत विषिष्ट जनजाति समूहों के पोषण संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पहाड़िया परिवारों में पोषण वाटिका विकसित कराया जा रहा है। जिसमें दुमका जिला के मसलिया प्रखंड में कुल 350 पहाड़िया परिवारों के बीच किचेन गार्डन किट एवं रागी(मड़ुआ) बिज का वितरण किया गया। पोषण वाटिका उनके घर के आसपास होने से पोषण के प्रति उनकी जागरूकता के साथ साथ अनेक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही पूरा परिवार स्वस्थ जीवन यापन कर पाएंगे। सब्जी बीज किट निःशुल्क दिया जा रहा है। जिसमें उत्तम किस्म के आठ प्रकार के बीज बोदी, खीरा, पालक, भिण्डी सेम, मूली, झिंगी एवं कद्दू शामिल है।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-563

समाहरणालय सभागार में जिला अग्रणी बैंक के संयोजन में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान के अंतर्गत वैसे लाभार्थी जिन्हें आजतक केसीसी ऋण नहीं मिला है उन्हें यथाशीघ्र लोन से आच्छादित करे। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह की, पीएमईजीपी की उपलब्धि आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपदा की इन परिस्थितियों में भी हम सभी को हर स्तर पर आमजनों को लाभ पहुंचाने की दिशा में और बेहतर कार्य करते हुए आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने की आवश्यकता है। समीक्षा के दौरान बैंको द्वारा संतोषजनक स्थिति नहीं पाये जाने के कारण सभी बैकों को 10 दिनों के अंदर इसकी उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने सभी बैकों को निर्देश दिया कि छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु आधार अधतन पर युद्ध स्तर पर कार्य करे। 10 दिनों के भीतर इस कार्य को संपन्न करें। समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गई और किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कहा कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को जल्द शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को पीएमईजीपी के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मछली पालन, डेयरी उद्योग, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाने एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारियों को निदेशित किया। बैठक में आईटीडीए निदेशक, एलडीएम, व अन्य उपस्थित थे। 

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-562

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार नगर परिषद दुमका के क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में विशेष रुप से रोड किनारे ठेला,गुमटी, बालू-गिट्टी इत्यादि को हटाने के लिए करवाई किया गया। जो तीन बाजार चौक से होते हुए बाबू पाड़ा चौक ,श्रीराम पाड़ा चौक, कुम्हार पाड़ा चौक, रसिकपुर चौक, सोनवा ढंगाल चौक ,अन्नपूर्णा चौक इत्यादि जगह पर चलाया गया। अभियान के तहत 22 व्यक्तियों को बालू-गिट्टी 24 घंटा के अंदर हटाने के लिए नोटिस दिया गया।
इस अभियान में नगर परिषद के नगर प्रबंधक कनीय अभियंता ,आमीन सफाई कर्मी के साथ-साथ नगर थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। 

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-561

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग से जिले में जनवितरण प्रणाली के माध्यम से वितरण किये जा रहे राशन की वस्तुतः स्थिति का जायजा लिया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच राशन सही तरीके से पहुंचे इस दिशा में पदाधिकारी कार्य करें। राशन डीलरों के साथ बैठक कर पदाधिकारी राशन के उठाव एवं वितरण की वस्तुतः स्थिति का जायजा समय-समय पर लेते रहे। वैसे जो लोग गलत तरीके से राशनकार्ड के माध्यम से राशन ले रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने राशन कार्ड को स्वेच्छा से सरेंडर किया है। इनकी सराहन करनी चाहिए, और लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाना चाहिए। ताकि और भी लोग स्वयं आगे बढ़कर कार्ड सरेंडर कर सके। सरेंडर किये गये राशन कार्ड के बदले जरूरतमंद लोगों या लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजना से आच्छादित करें। डाकिया योजना अंतर्गत सभी पहाड़िया जनजातियों परिवारों को जोड़कर योजना का लाभ पहुंचाए। 
उपायुक्त ने सभी एमओ को निदेश दिया कि हर दिन 10 राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन करें। जल्द से जल्द सभी राशन कार्ड में अंकित परिवार के सदस्यों का आधार सीडिंग कराया जाए, ताकि गलत तरीके से बने राशन कार्ड को रद्द किया जा सके। 181 से मिल रही लोगों के शिकायतों का निष्पादन जल्द जल्द किये जाने का निदेश उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।

समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक राजेश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग एवं अन्य पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Sunday, 12 July 2020

दिनांक- 12 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-560

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नगर परिषद, दुमका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-01 के मोहल्ला रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड में एक महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने कहा कि मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- शंकर कापरी घर से अमर मंडल घर तक
पश्चिम- धर्मराज मंडल घर से जुगनू मिस्त्री का खाली जमीन तक
उत्तर- अमर मंडल की जमीन से जुगनू मिस्त्री का खाली जमीन तक
दक्षिण- धर्मराज मंडल घर से शंकर कापरी घर तक

बफर जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- रेलवे स्टेशन रोड
पश्चिम- ग्वाला पाड़ा रोड
उत्तर- काली मंदिर पीसी सड़क
दक्षिण- शर्मा रोड


प्रवेश के लिए रेलवे स्टेशन रोड तथा निकासी के लिए ग्वाला पाड़ा रोड को चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

*उपयुक्त स्थल पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर को कन्टेनमेंट जोन में निवास करने वाले नागरिकों को आवश्यक सेवा वस्तुएँ प्रदान कराने के लिए कन्टेनमेंट वॉर रूम बनाने का निदेश दिया है। कन्टेनमेंट जोन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग घबराएं नहीं एवं संयम बरतते हुए कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 12 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-559

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारगंज स्थित एस.एस.बी कैंप के एक पुलिस कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, नारगंज
पश्चिम- नारगंज कैम्प
उत्तर- आमगाछी
दक्षिण- पोजेक्ट उच्च विद्यालय का खेल मैदान का सामने का भाग


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

*उपयुक्त स्थल पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर को कन्टेनमेंट जोन में निवास करने वाले नागरिकों को आवश्यक सेवा वस्तुएँ प्रदान कराने के लिए कन्टेनमेंट वॉर रूम बनाने का निदेश दिया है। कन्टेनमेंट जोन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग घबराएं नहीं एवं संयम बरतते हुए कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 12 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-558

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नगर परिषद, दुमका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-4 के मोहल्ला बांधपाड़ा पोस्टमार्टम हाउस रोड जाने वाली रोड में एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- श्री इंटर प्राइजेज घर से श्री शंकर सेवा समिति कार्यालय तक
पश्चिम- बास्की ठाकुर घर से नंदकिशोर घर तक
उत्तर- श्री इंटरप्राइजेज घर से नंदकिशोर झा तक
दक्षिण- श्री शंकर सेवा समिति कार्यालय से बास्की ठाकुर घर तक

बफर जोन निम्न प्रकार है:-

पूरब- पोस्टमार्टम हाउस रोड
पश्चिम- नाली तक
उत्तर- तरुण कुमार साहा के घर से दक्षिण वाला पीसीसी 
दक्षिण- बंदी केक्ट से मनीष मिश्रा घर तक


प्रवेश के लिए भारती अस्पताल रोड तथा निकासी के लिए डीएमसीएच रोड को चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

*उपयुक्त स्थल पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर को कन्टेनमेंट जोन में निवास करने वाले नागरिकों को आवश्यक सेवा वस्तुएँ प्रदान कराने के लिए कन्टेनमेंट वॉर रूम बनाने का निदेश दिया है। कन्टेनमेंट जोन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग घबराएं नहीं एवं संयम बरतते हुए कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 12 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-557

पहली बार 100,दूसरी बार 500 तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर 2000 रुपये का लगेगा जुर्माना...

जुर्माना देने में असमर्थ व्यक्ति से लिया जाएगा श्रमदान...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार राज्य सहित जिले में भी काफी तेजी से हो रहा है,इसे ध्यान में रखते हुए कई सावधानियां बरतनी जरूरी है।सभी लोग मास्क का प्रयोग करें,साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है,जब हम सभी को विशेष रुप से सतर्क रहने की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही हम कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में सफल होंगे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों को निदेश दिया है कि जिले में शारीरिक अलगाव के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए एवं लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर को माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार कर नागरिकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से संबंधित प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करे,इसे सुनिश्चित करें एवं बिना मास्क के पकड़े जाने पर पहली बार 100 रुपया पुनः पकड़े जाने पर 500 तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना उनसे लिया जाए,यदि कोई व्यक्ति जुर्माना देने में असमर्थ है तो उनसे श्रमदान लिया जाए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 11 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-556

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिला में आज 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसमे एक महिला कलकत्ता से सीधे अस्पताल आकर अपनी जांच करवाई, जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एक महिला पटना से दुमका आकर अस्पताल में अपनी जांच करवाई और पॉजिटिव पाई गई। दुमका जिले में एक एसएसबी का जवान पॉजिटिव पाया गया है जिसका यात्रा इतिहास है। इन तीनो मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है एवं कन्टेनमेंट जोन के संबंध में कार्यवाई की जा रही है। कोविड 19 के बढ़ते मरीजो की संख्या के आलोक में सभी जिलावासियो को मास्क लगाने, भीड़ से दूर रहने एवं यथा संभव घर से नही निकलने की हिदायत दी जाती है। मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम के बच्चे एवं बच्चियां, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, विशेष रूप से मधुमेह, बीपी, किडनी के मरीजो को विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया जाता है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075