Saturday 18 July 2020

दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-577

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज रानीश्वर में कुल 23, दुमका प्रखंड में 14, मसलिया में 1, जरमुंडी में 154, सक्षम लोगो ने राशन कार्ड सरेंडर किया है। अभी तक जिले में कुछ लोगो पर गलत राशन कार्ड रखने के आरोप में पकड़े जाने के उपरांत जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिसमे जरमुंडी, सरैयाहाट एवं रानीश्वर से कुल 3 लोगों द्वारा 1,38,187 रुपये की जुर्माना राशि वसूली की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि अवैध, सक्षम, अपात्र एवं नौकरी करने वाले लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। जिला आपूर्ति पदादिकारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारियों से राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर करने का अपील की गयी थी। जिसके बाद से लेकर आज भी राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। उपायुक्त ने बताया कि समक्ष योग्य कार्डधारियों के भौतिक जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान सक्षम लोगों का कार्ड अनिवार्य रूप से रद किया जाएगा। साथ ही अब तक उठाए गए राशन का बाजार मूल्य के साथ शत-प्रतिशत ब्याज दर के साथ राशि की वसूली की जाएगी। साथ ही वैसे कार्डधारियों के विरुद्ध नियम संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गरीबो के हित में जिन लोगो ने राशन कार्ड वपास किया है उनकी संवेदनसिलता के लिए जिला प्रशासन उन्हें साधुवाद देता है। पुनः वैसे लोग जो अहर्ता की शर्तों को पूरा नही करने की बावजूद भी चोरी छिपे राशन का लाभ ले रहे है वे भी बहुत जल्दी गिरफ्त में आएंगे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment