Thursday 2 July 2020

दिनांक- 29 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-510

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कोरेन्टीन सेंटर में रखे गए 11 प्रवासी व्यक्तियों में तीन व्यक्ति कोविड-19 पाए गए हैं। तीनों कोविड मरीजों को तत्काल कोविड अस्पताल दुमका लाकर उचित उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरेंटिन सेंटर में रखे अन्य आठ व्यक्तियों सहित सेंटर के संचालन कार्यों से जुड़े प्रत्येक कर्मियों, सफाई कर्मियों आदि के भी सैंपल प्राप्त कर ट्रूनेट द्वारा जांच किया गया। जिसमें सभी व्यक्तियों का प्रतिवेदन नेगेटिव प्राप्त हुआ है। मसलिया में रखे गए शेष 8 प्रवासी नागरिकों के प्रतिवेदन नेगेटिव पाए जाने पर सभी को होम कोरेन्टीन में रहने के निर्देश के साथ उनके घर भेज दिया गया है। वर्तमान में कोरेन्टीन सेंटर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसालिया में कोई भी व्यक्ति आवासित नहीं है। कोरेंटिन सेंटर में इर्द-गिर्द केवल सरकारी भवन संचालित है। सेंटर के इर्द-गिर्द कोई आम नागरिक निवासीत नहीं है। कोरेंटिन सेंटर में कोई भी व्यक्ति आवासित नहीं रहने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। 

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मसालिया को निर्देश दिया कि कोरेंटिन सेंटर के सभी प्रवेश द्वारों को तत्कालीन बैरिकेडिंग कराते हुए किसी भी व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह निषेध कर दिया जाए। साथ ही प्रवेश द्वारों पर समुचित निगरानी हेतु अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरेंटिन सेंटर को अगले 1 सप्ताह तक प्रतिदिन साफ सफाई कर डिसइनफेक्ट करने के पश्चात ही भवन का उपयोग अन्य कार्य के लिए किया जाएगा।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment