दिनांक- 15 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-571
एनआईसी दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई। पहली बार ऐसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें जिला के सभी कार्यालय के प्रधान, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला वासियों के बीच विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संदर्भ में जागरूकता फैलाई जाए एवं सभी नागरिकों से अपील करने को कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, समाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।
बैठक में उपायुक्त कार्यालय को प्राप्त विभिन्न शिकायतों के निष्पादन किए गए। उन्होंने प्रखंड वार सभी प्रखंड से प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की एवं जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनों की शिकायतें प्रखंड स्तर पर ही निष्पादन करें। बैठक एनआईसी द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन VIDYODESKTOP के माध्यम से की गई जिसमें बिना रुके घंटो तक बैठक की जा सकती है।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment