Sunday 12 July 2020

दिनांक- 11 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-553

कल्याण विभाग द्वारा संचालित हो रहे जिले के विद्यालयों में इस वर्ष उपलब्धि का नया कृतिमान स्थापित किया है। जहां +2 पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरुवा दुमका में 39 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में सभी 39 ने प्रथम श्रेणी से पास किया है एवं विशेष परिस्थिति में 32 छात्राओं ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार +2 अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय इंदरबनी में 37 छात्रों में से 33 छात्र ने शानदार अंकों के साथ उत्तीर्णता हासिल की है वहीं अनुसूचित जनजाति है आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कड़हलबील में 39 में से 37 छात्राओं ने उत्तीर्णता हासिल की है। +2 पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरुवा दुमका में शत प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। वहीं अन्य दोनों विद्यालय का परिणाम 90% से अधिक रहा है। 

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस पर बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य की कामना की है। परियोजना निदेशक राजेश कुमार राय ने बताया कि कल्याण विभाग के विद्यालयों में छात्र एवं छात्रा न सिर्फ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, बल्कि इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं होती है। ऐसे में कल्याण विभाग द्वारा संचालित इन विद्यालयों में पठन-पाठन, भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा सामग्री जैसे संसाधन उपलब्ध करा कर इन्हें समाज में अग्रगामी बनाने एवं गांव की बेटियों को सशक्त करने के लिए योजनाएं बिल्कुल सफल होती दिख रही है। परियोजना निदेशक ने उक्त विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment