Thursday 2 July 2020

दिनांक- 1 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-516

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका के कुम्हारपाड़ा क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। दुमका जिले में अब तक कुल 9 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें दो व्यक्ति सरैयाहाट से, दो व्यक्ति रामगढ़ से, तीन व्यक्ति मसलिया से, एवं दो व्यक्ति जो वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव है, वे दुमका के कुम्हारपाड़ा क्षेत्र के हैं। इन नौ व्यक्तियों में से चार लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। तीन लोगों का दूसरा टेस्ट नेगेटिव पाया गया है तीसरा टेस्ट नेगेटिव आते ही उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। दो कोरोना संक्रमित मरीज में से एक पुरुष और एक महिला है। 30 जून को कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग में पाए गए 14 लोगों की जांच की गई जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया है। दुमका के शहर वासियों एवं जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें। कोविड-19 से बचाव का सरल उपाय घर में रहना एवं मास्क का उपयोग करना है साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment