Sunday 12 July 2020

दिनांक- 12 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-557

पहली बार 100,दूसरी बार 500 तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर 2000 रुपये का लगेगा जुर्माना...

जुर्माना देने में असमर्थ व्यक्ति से लिया जाएगा श्रमदान...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार राज्य सहित जिले में भी काफी तेजी से हो रहा है,इसे ध्यान में रखते हुए कई सावधानियां बरतनी जरूरी है।सभी लोग मास्क का प्रयोग करें,साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है,जब हम सभी को विशेष रुप से सतर्क रहने की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही हम कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में सफल होंगे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों को निदेश दिया है कि जिले में शारीरिक अलगाव के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए एवं लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर को माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार कर नागरिकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से संबंधित प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करे,इसे सुनिश्चित करें एवं बिना मास्क के पकड़े जाने पर पहली बार 100 रुपया पुनः पकड़े जाने पर 500 तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना उनसे लिया जाए,यदि कोई व्यक्ति जुर्माना देने में असमर्थ है तो उनसे श्रमदान लिया जाए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment