Saturday 4 July 2020

दिनांक- 4 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-529

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका प्रखंड के पुराना दुमका पंचायत में वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से लौटी एक महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन निम्न प्रकार है:-
===========================
पूरब- भातु सोरेन घर से मुकेश शर्मा घर तक
पश्चिम- नागो यादव घर से गोपाल मल्लाह घर तक
उत्तर- गोपाल मल्लाह घर से गोपाल टूडू घर तक
दक्षिण- नागो यादव घर से मुकेश शर्मा घर तक

बफर जोन निम्न प्रकार है:-
===========================
पूरब- विजय का खाली जमीन से अगेंस्टीन घर तक
पश्चिम- सुनील का खेत,बाल कैदी सुधार गृह से बड़ा पोखरा तक
उत्तर- हिजला मेन रोड बड़ा पोखरा से अगेंस्टीन के घर तक
दक्षिण- विजय मंडल का खाली जमीन से सुनील का खेत बाल कैदी सुधार गृह तक

प्रवेश के लिए शिव मंदिर (मेन रोड) तथा निकासी के लिए जारवाडीह से हटिया जाने वाली सड़क को चिन्हित किया गया है।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment