Thursday 16 July 2020

दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-563

समाहरणालय सभागार में जिला अग्रणी बैंक के संयोजन में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान के अंतर्गत वैसे लाभार्थी जिन्हें आजतक केसीसी ऋण नहीं मिला है उन्हें यथाशीघ्र लोन से आच्छादित करे। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह की, पीएमईजीपी की उपलब्धि आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपदा की इन परिस्थितियों में भी हम सभी को हर स्तर पर आमजनों को लाभ पहुंचाने की दिशा में और बेहतर कार्य करते हुए आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने की आवश्यकता है। समीक्षा के दौरान बैंको द्वारा संतोषजनक स्थिति नहीं पाये जाने के कारण सभी बैकों को 10 दिनों के अंदर इसकी उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने सभी बैकों को निर्देश दिया कि छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु आधार अधतन पर युद्ध स्तर पर कार्य करे। 10 दिनों के भीतर इस कार्य को संपन्न करें। समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गई और किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कहा कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को जल्द शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को पीएमईजीपी के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मछली पालन, डेयरी उद्योग, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाने एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारियों को निदेशित किया। बैठक में आईटीडीए निदेशक, एलडीएम, व अन्य उपस्थित थे। 

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment