Thursday, 16 July 2020

दिनांक- 14 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-566

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। 
बैठक के दौरान एसबीएम की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट कॉडीनेटर से जिले में बनाए जा रहे शौचालय की वस्तुतः स्थिति का जायजा लिया। गोपीकांदर एवं रानेश्वर प्रखंड के ब्लॉक कॉडिनेटर के धीमी गति से किये जा रहे कार्यों से नाराजगी जताई। वहीं रामगढ़ एवं जामा प्रखंड में किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए शौचालय के कार्यों में प्रवासी श्रमिकों से भी कार्य लें। उपायुक्त ने कड़े शब्दों में निदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो कार्रवाई कर वेतन रोका जाएगा। पूर्ण हुए शौचालय का दो दिनों के अंदर जीओ टैगिंग करने का निदेश दिया। शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। शौचालय निर्माण के उपरांत जेई गुणवत्ता की जांच करेंगे। जांच के उपरांत किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई किया जाएगा। 
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बासुकीनाथ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे।


===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment