Thursday 2 July 2020

दिनांक- 26 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-498

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षत्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में वर्तमान समय में करीब 21000 योजनाएं संचालित हैं। जिसमें 51100 श्रमिक काम कर रहे है। जिस पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले में ऐसा कोई गांव नहीं हो जिसमें मनरेगा से योजनाऐं संचालित नहीं हो। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गांववार संचालित योजनाओं की सूची बनाने एवं जिस गांव में योजना संचालित नहीं हो पायी है। उस गांव में अविलंब योजना संचालित कर श्रमिकों को काम देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा से संचालित योजना में जेसीबी का प्रयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं जिस पंचायत या गांव में संचालित योजना में जेसीबी संचालन का प्रमाण मिलेगा संबंधित रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा आरंभ किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की एवं संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निर्देशित किया। 

बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16531 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उपायुक्त कहा कि लाभुकों को आवास को शत प्रतिशत स्वीकृत किया जाए तथा आवास पूर्णता में तेजी लाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वैसे प्रखंड जिनका प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं है, उन्हें उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामसभा की प्रति एमआईएस में अपलोड की जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment