Friday 3 July 2020

दिनांक- 3 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-523

प्रखंड कार्यालय दुमका के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड में चलने वाले सभी योजनाओं का पंचायत वार समीक्षा किया।उन्होंने सभी मुखिया को कोविड-19 का दिशानिर्देश का पालन अपने अपने पंचायत के भीड़भाड़ वाले इलाके में करने का निर्देश दिया।कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग एक महत्वपूर्ण कड़ी है।पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हूं इसे सुनिश्चित करें साथ ही विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निश्चित रूप से इसका अनुपालन कराया जाय।
उन्होंने सभी रोजगार सेवकों को मनरेगा का कार्य हर पंचायत में प्रारंभ करने का निर्देश दिया।कहा कि सभी पंचायत में मनरेगा के तहत 5 योजनाएं चयन कर कार्य प्रारंभ करें।सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया जाय।ग्रामसभा का आयोजन कर मृत मजदूरों का नाम हटाया जाय।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर भी समीक्षा की।वित्त वर्ष 20-21में चयनित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सभी मुखिया पर्यवेक्षक एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment