Saturday, 18 July 2020

दिनांक- 17 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-576

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म मृत्यु) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में जन्म मृत्यु के 502 निबंधन इकाई है। जिसमें 206 पंचायत, 2 नगर क्षेत्र एवं शेष स्वास्थ्य विभाग के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य में दुमका प्रथम जिला है जिसके द्वारा सभी निबंधन इकाई का ऑनलाइन निबंधन कर दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र crsorgi.gov.in के माध्यम से निर्गत किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा जन्म-मृत्यु निबंधन के क्रम में मृत-जन्म के रजिस्ट्रेशन के कम होने पर असंतोष प्रकट किया एवं निर्देश दिया कि मृत-जन्म में एक वर्ष के कम मृत की संख्या,1 वर्ष से अधिक एवं 5 वर्ष से कम मृतक की संख्या निश्चित रूप से रजिस्ट्रीकृत करें। इसे प्रतिवेदित किया जाए तथा स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में आवश्यक कार्य योजना का निर्माण किया जा सके। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में वर्ष 2024 तक शत प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक कर नियमित तौर पर समीक्षा करने एवं जनजाति निबंधन का मासिक प्रतिवेदन जिला सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद दुमका उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment