Friday, 10 July 2020

दिनांक- 10 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-546

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए दुमका जिले के सभी कार्यालय प्रधान को कई महत्वपूर्ण निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्यालय के किसी भी कर्मी को विवाह,श्राद्ध या किसी भी तरह की भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व कार्यालय प्रधान को सूचित करना अनिवार्य होगा। कार्यालय के कर्मी के घर में अगर कोई संबंधी/मित्र राज्य के बाहर से आकर उनके साथ निवास करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल कार्यालय प्रधान को देना अनिवार्य होगा।अगर कोई कर्मी अथवा उनके संबंधी/मित्र होम कोरेंटिन में हैं तो वे सरकार के सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।उपायुक्त ने कहा कि कार्यलय प्रधान स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों से भी उक्त निदेशों का अनुपालन कराएंगे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment