Thursday 16 July 2020

दिनांक- 13 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-564

झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जेएसएलपीएस के उड़ान परियोजना के अंतर्गत विषिष्ट जनजाति समूहों के पोषण संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पहाड़िया परिवारों में पोषण वाटिका विकसित कराया जा रहा है। जिसमें दुमका जिला के मसलिया प्रखंड में कुल 350 पहाड़िया परिवारों के बीच किचेन गार्डन किट एवं रागी(मड़ुआ) बिज का वितरण किया गया। पोषण वाटिका उनके घर के आसपास होने से पोषण के प्रति उनकी जागरूकता के साथ साथ अनेक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही पूरा परिवार स्वस्थ जीवन यापन कर पाएंगे। सब्जी बीज किट निःशुल्क दिया जा रहा है। जिसमें उत्तम किस्म के आठ प्रकार के बीज बोदी, खीरा, पालक, भिण्डी सेम, मूली, झिंगी एवं कद्दू शामिल है।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404 
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment