दिनांक- 22 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-587
उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड वार बनाए जा रहे शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 52 हजार से अधिक शौचालय का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है। उन्होंने बीडीओ को निदेश दिया कि 31 जुलाई से पहले बचे हुए शौचालय निर्माण कर पूर्ण करें। पूर्ण हो चुके शौचालयों का जिओ टैगिंग 2 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलसहिया एवं मुखिया के साथ समन्वय बनाकर सभी पंचायत में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि शौचालय की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बचे हुए शौचालय को पूर्ण कराने के लिए सभी पंचायतों में जिला स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी पदाधिकारी शौचालय कार्य पूर्ण कराने तक फील्ड विजिट कर मोनिटरिंग कर रहे है। उपायुक्त ने कहा कि कई प्रखंडों में शौचालय निर्माण का कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण की जा रही है।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment