दिनांक- 4 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-531
पांच दिनों की बस यात्रा कर दुमका पहुँचे 22 प्रवासी श्रमिक...
केरल से पांच दिनों की बस यात्रा कर 22 प्रवासी श्रमिक दुमका पहुँचे।इंडोर स्टेडियम दुमका में सभी लोगों का स्क्रीनिंग किया गया।उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी।सभी लोगों का डेटाबेस तैयार किया गया।इनमें रामगढ़ प्रखंड के 15,जामा प्रखंड के 3 तथा जरमुंडी प्रखंड के 4 लोग थे।सभी को भोजन कराने के उपरांत होम कोरेन टाइन के लिए भेजा गया।उन्हें बताया गया कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें।कुछ दिन अपने परिवार के सदस्यों से दूरी बनाये रखें।मुँह और नाक को ढकने के लिए मास्क या गमछा का प्रयोग करें।सावधनी बरतें-सतर्क रहें।
सभी श्रमिकों ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान जब हर तरफ हमें अंधेरा दिखाई दे रहा था।घर आने के बारे में सोचना सपना ही लगता था।उसी बीच राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रयास ने हम सभी में एक नयी उम्मीद जगाया है।हम सभी आज यह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन को हमारी चिंता है।हम सभी तहे दिल से सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
इस दौरान सहा0अभि0भवन प्रमंडल दुमका सुनील कुमार, सहा0 अभि0 ग्रा0 कार्य प्र0 दुमका विनोद कुमार तकनीकी सहायक जिला परिवहन कार्यालय अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment