Thursday 2 July 2020

दिनांक- 28 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-505

दुमका के पोखरा चौक में कोरोना जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने पोखरा चौक स्थित सिदो कान्हू मुर्मू के प्रतिमा का माल्यार्पण किया। उपायुक्त ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थल से कोरोना जागरण यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि 30 जून को भोगनाडीह में यह यात्रा समाप्त होगी एवं सिदो-कान्हू और हूल के हजारों शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिदो कान्हू चौक दुमका से शहीद ग्राम भोगनाडीह तक मात्र 21 प्रतिभागियों के साथ करोना जागरण यात्रा समाजिक, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजन किया गया। यह यात्रा 28 जून से 30 जून 2020 तक की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि संथाल परगना की माटी ऐसे अनेक वीर सपूतों की जननी रही है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति तक दे दी है। इस अवसर पर उन्होंने वीर सिद्धो, कान्हू, चाँद, भैरव, एवं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। उपायुक्त ने संथाल परगना के शहीद वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि शहीद वीर सपूतों की कुर्बानी को भूलाया नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि हर आमजनों के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को नि:स्वार्थ भाव से जिले के विकास में सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आदिवासियों का उत्थान करना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिले में कई गतिविधियों में छूट मिली है, ऐसे में उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अगर घर से बाहर निकलते हैं तो आवश्यक रूप से सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। इसके अलावा बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग अवश्य करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment