दिनांक- 1 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-514
स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण...
अपने घर के ही तरह अपने आसपास को भी स्वच्छ रखें...
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण कड़ी है...
जिला प्रशासन एवं नगर परिषद दुमका के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष सफाई अभियान की शुरुआत टीन बाजार चौक से की गयी।उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों तथा समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने हाथ मे झाड़ू उठाकर लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।सभी ने टीन बाजार चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें अपने आसपास स्वच्छ रखने को कहा।1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक पूरे जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इस दौरान दुमका नगर परिषद के सार्वजनिक स्थान ,चौक चौराहा जलस्रोतों को भी सफाई करने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया है।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अपने सुविधानुसार कम से कम एक घंटा समय हर व्यक्ति प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और अपने आस-पास के माहौल को साफ-सुथरा रखें।आसपास गंदगी नहीं फैलने दें।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता के प्रति हम सभी को विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है।व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।अपने घर की ही तरह अपने आसपास को भी स्वच्छ रखें।अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य करें।इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को अपने आसपास के परिवेश को साफ रखने का निदेश दिया।कहा कि किसी भी परिस्थिति में गंदगी नहीं फैले इसका ध्यान रखें।दुकानदारों से कहा कि डस्टबीन अपने दुकान के सामने रखें ताकि लोग कूड़े को डस्टबीन में फेंके सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह,नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा,अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment