दिनांक- 11 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-555
दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक प्रदीप यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की उपलब्धि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। आपकी मेहनत का ही यह परिणाम है। वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व सभी को ज्ञात है। यहां के शिक्षकों के नेतृत्व में छात्रों ने जो कर दिखाया है वो काबिले तारीफ है। आप सभी ने विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन किया है। आशा करता हूं कि इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष राज्य के उत्कृष्ट छात्र एवं छात्राएं दुमका जिला से ही हो। छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। बच्चों को आश्वस्त किया कि आप सभी को शिक्षण कार्य में कहीं भी कोई समस्या पड़ेगी तो हम आपके साथ सदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहना तथा जब तक आपको अपनी मंजिल नहीं मिल जाय तब तक परिश्रम करते रहना है।सफलता आपके कदमों में होगी। शिक्षा सभी समस्याओं का समाधान है,इसे समझें तथा अपने आस पास के लोगों को भी विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान आर के हाई स्कूल सरैयाहाट की सलोनी कुमारी जिन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया उन्हें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव जी ने ₹5000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में अन्य 23 छात्रों को भी विधायक प्रदीप यादव द्वारा दो दो हज़ार की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment