Tuesday 3 August 2021

दुमका 03 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 917

 दुमका 03 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 917


उपायुक्त के साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में मंगलवार को काफी संख्या में लोग समस्या लेकर उपायुक्त से मिले। इसी क्रम में जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर बाजार की 55 वर्षीय कौशल्या देवी ने राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाने की अपील की। कहा कि उनके पति स्वर्गीय किशोर लाल मोहरिया की मृत्यु के बाद उन्हें इस योजना की जरूरत है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को तत्काल ही पेंशन दिलाने की का निर्देश दिया। दुमका अर्बन के कड़हरबिल के रहने वाले दिनेश ठाकुर ने बिजली काटने से संबंधित समस्या उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जन शिकायत निराकरण में काफी संख्या में लोग वृद्धापेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे थे। उपायुक्त ने सभी लोगों से बारी बारी से उनकी समस्या सुनी तथा संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया।

उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि संबंधित लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों को जान शिकायत निराकरण में उपस्थित होकर उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं। जनता दरबार के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। 

==========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment