दिनांक- 1 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-909
बाल सुधार गृह, दुमका का किशोर हुआ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण...
किशोर न्याय बोर्ड ,देवघर द्वारा एक किशोर को बाल सुधार गृह, दुमका में आवासित कराया गया था। वर्ष 2020 -2021 की इंटर की परीक्षा में बाल सुधार गृह का यह किशोर इंटर की परीक्षा में शामिल हुए था, जोकि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ।
विदित हो कि ये किशोर विधि विवादित मामलों में संथाल परगना अन्तर्गत सभी छः जिलों के किशोर न्याय बोर्ड द्वारा आवासित कराए जाते हैं। किशोर की इस सफलता पर किशोर के माता-पिता के साथ-साथ संप्रेक्षण गृह, दुमका के कर्मियों ने किशोर को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
किशोर ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे गृह के शिक्षक अरविंद कुमार साह एवं सुमित कुमार गुप्ता का मार्गदर्शन और मेहनत एवं गृहपति अब्दुल गफ्फार का सहयोग रहा।
अधीक्षक संप्रेक्षण गृह ,दुमका अनीता कुजूर ने बताया कि गृह में संसीमित सभी किशोरों में कुछ ना कुछ हुनर है, किसी कारणवश दिग्भ्रमित होने के कारण वे यहां रह रहे हैं। गृह में आवासन के दौरान इनकी निरंतर काउंसलिंग नियुक्त काउंसलर द्वारा की जाती है। किशोरों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है, जिसका कि सार्थक परिणाम आज सबके सामने है। साथ ही उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में भी गृह के किशोर डिस्टिंक्शन अंक से उत्तीर्ण हो रहे हैं । अधीक्षक एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किशोर को पारितोशिक व शील्ड दे कर उत्साहवर्धन किया गया।
प्रभारी प्रधान जिला जज सह चिल्ड्रेन कोर्ट के न्यायाधीश तौफीकुल हसन , किशोर न्याय बोर्ड के प्रभारी प्रधान दंडाधिकारी निशांत कुमार एवं बोर्ड के सदस्य कुमार प्रभात, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रकाश चंद्र ने किशोर को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने अतीत को भूला कर अपने भविष्य की ओर देखें और संप्रेक्षण गृह से जाने के बाद वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर एक जिम्मेवार नागरिक बनें तथा देश की उन्नति में सहयोग करें।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment