Tuesday 10 August 2021

दुमका 10 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 956

 दुमका 10 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 956


बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए बाल कल्याण समिति ने किया बैठक...


चाइल्डलाइन दुमका द्वारा बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए बाल कल्याण समिति, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बाल गृह प्रभारी के साथ बाल कल्याण समिति परिसर दुमका में एक दिवसीय बैठक किया गया। जिसमें चाइल्डलाइन दुमका के केंद्र समन्वयक मधुसुदन सिंह द्वारा बताया गया की 1098 पर आ रहे दुमका ज़िला से बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल उत्पीड़न जैसे मामलो पर चाइल्डलाइन दुमका जिला प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही हैं। जिसमे दुमका ज़िला इन मामलो से निज़ात पा सके जिसमे चाइल्डलाइन दुमका को ज़िला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हैं। वैसे बच्चें जो पढ़ने के लिए  इच्छुक होते हैं उन्हें चाइल्डलाइन टीम द्वारा छात्रवृत्ति से जोड़ने का प्रयास किया जाता हैं। महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका नि :शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 है, बच्चों से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर सहायता प्राप्त की जा सकती है, साथ ही सुचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाती हैं। ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा द्वारा बताया गया की बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमलोग हमेशा चाहते हैं, कि दुमका ज़िला में एक भी बच्चों के साथ दुर्घटना न हो इसके लिए हमसब 24 घंटे तत्पर रहते हैं, एवं बताया की ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना महामारी से हुई हैं और वो असहाय हो गये हैं। ऐसे बच्चो को चिन्हित कर तुरंत सरकारी लाभ से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। साथ ही ये बैठक प्रत्येक माह में एक बार होना आवश्यक हैं। बैठक में बाल कल्याण समिति दुमका के अध्यक्ष मनोज कुमार साह द्वारा बताया गया की वैसे असहाय बच्चे के लिए हमलोग 24 घंटे तत्पर रहते हैं एवं जिसमे चाइल्डलाइन का अहम् जिम्मेवारी हैं। बाल कल्याण समिति दुमका के सदस्य सुमिता सिंह द्वारा बताया गया की हमसब को मिलकर बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल उत्पीड़न जैसे मामलो से दुमका ज़िला को निजात दिलाना हैं। बैठक के दौरान बाल गृह के प्रभारी काजल कुमारी, संजू कुमार, सुमित कुमार गुप्ता एवं दिव्यंसू शुक्ला साथ ही पी०एल०भी० सदस्य विकाश प्रसाद साह एवं चाइल्डलाइन दुमका के सलाहकार मो० ज़ीशान अली, सदस्य शांतिलता हेम्ब्रोम,आशा कुमारी सनातन मुर्मू, इब्नुल हसन, निकू कुमार एवं अनिल कुमार साह उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment