दिनांक- 10 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-958
सम्हारणालय सभागार में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने आवास एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
पीएम आवास योजना के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करें तथा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें:- उप विकास आयुक्त
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बचे हुए योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने हेतु निदेशित किया गया। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में एक बार प्रखंड भ्रमण कर योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने जल्द से जल्द निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी लाभुकों का भुगतान शीघ्र करने का आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जियो टैगिंग एवं एमआईएस एंट्री निश्चित रूप परिपूर्ण करने का निर्देश दिया। तथा लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं में कार्यान्वित लाभुकों का पंजीकरण/मैपिंग करना सुनिश्चित करें। तथा उन्होंने कनवरजेंस के तहत संचालित दीदी बाड़ी योजना की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनरूप दीदी बाड़ी केंद्र को आन गोइंग करने को कहा। इसके अलावा मनरेगा के तहत संचालित सभी योजनाओं में भी तेजी लाने का जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान डोभा, तालाब, कुंआ, आदि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। तथा जल जीवन मिशन योजना के तहत संचालित विभिन्न क्रियाशील योजनाओ एवं सभी सरकारी भवनों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं आंगनबाड़ी केंद्र आदि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण, सोक्ता पीठ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करने का दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की प्रगति, मनरेगा अंतर्गत महिला भागीदारी बढ़ाने की स्थिति, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के पशु हेतु पशु शेड के प्रस्ताव का ग्राम सभा से अनुमोदन की स्थिति, किशोरी शक्ति समूह के किशोरियों का महिला मेट के रूप में नियुक्ति की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा करते हुए संबंधित को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment