दुमका 10 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 961
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले तथा प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को कहा।कहा कि लोगों के बीच संस्थागत प्रसव को लेकर जागरूक करने की जरूरत है।संस्थागत प्रसव कराने के फायदे एवं सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव कराने वाले लाभुक को दिए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाय।एएनएम एवं सहिया के सहयोग से हम संस्थागत प्रसव को बढ़ा सकते हैं।उन्होंने कहा कि चारों एएनसी ससमय हो इसे सुनिश्चित किया जाय।सहिया के पास कीट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।इस संबंध में समीक्षा साप्ताहिक करें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी एमओसी यह सुनिश्चित करें वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) का व्यापक प्रचार प्रसार हो।ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।एएनसी से पूर्व सभी को इसकी सूचना रहे।अगर किसी का एएनसी छूट जाता है तो छुटे लोगों की सूची तैयार करें।हाई रिस्क प्रेग्नेंसी तथा हार्ड टू रीच एरिया का डाटा बेस तैयार करें।एएनसी के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच हो इसे सुनिश्चित करें।ताकि एनिमिया के बारे में पता चल सके।
उन्होंने कहा कि वैसे अल्ट्रासाउंड केंद्र जो लिंग जांच कर अबॉर्शन के कार्य में सहयोग करते हैं,उन्हें चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।कहा कि कोई सहिया अगर प्रेग्नेंट महिला को लेकर निजी अस्पताल जाती है तो ऐसे सहिया को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडो में संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं वहाँ इस विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उपायुक्त ने पीएचसी में स्तनपान से संबंधित स्थानीय भाषा मे पोस्टर लगाने का निदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने सीएचसी पीएचसी बिल्डिंग को बेहतर करने का निदेश दिया।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिया।
####
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment