Monday, 2 August 2021

दिनांक- 2 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-915

 दिनांक- 2 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-915


नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा है टीकाकरण के लिए अपील...


कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान से लोगों को जोड़ा जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है।

इस कड़ी में जिला प्रशासन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्य चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कराया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को टीकाकरण के लिए अपील की जा रही है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने  सारांश के बारे में बताया कि वैक्सीनेशन लेने वाले व्यक्ति कोरोना वायरस के खतरे से सुरक्षित है। कोरोना एक खतरनाक बीमारी है इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। कोई संक्रमण से बचाव के लिए टीका कारगर और महत्वपूर्ण है। आज के समय में टीका से कोई बेहतर उपाय नहीं है।

कोविड संक्रमण से बचने के लिए टीका सशक्त और महत्वपूर्ण हथियार है। किसी के बहकावे में नहीं आए, मन में कोई डर नहीं रखें, अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सुरक्षित रहने के लिए टीका जरूर लगाएं। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment