Tuesday, 3 August 2021

दिनांक- 3 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0919

 दिनांक- 3 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0919


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में केसीसी ऋण से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर एक योग्य लाभुक जिन्होंने केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया है।उनके आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत किया जाए।राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन हर एक योग्य लाभुक को केसीसी ऋण का लाभ मिले इसके लिए गंभीर है।कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है तथा उन्होंने केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया है उन्हें चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाय।उपायुक्त ने सभी शाखा प्रबंधकों को यह निर्देश दिया कि केसीसी ऋण से संबंधित आवेदन को लंबित नहीं रखें।आवेदन की कमियों को पूरा करते हुए स्वीकृत करने का कार्य करें।एक लाख रुपये तक के ऋण के लिए एलपीसी की आवश्यकता नहीं है,इसे सुनिश्चित करें।आवेदन किस परिस्थिति में लंबित एवं अस्वीकार किए गए हैं इसकी सूची तैयार कर जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें।कैम्प आयोजन कर केसीसी ऋण से संबंधित आवेदन प्राप्त करें एवं उसका का निष्पादन करें।उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। 


उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवेदनों का निष्पादन किया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार विभिन्न बैंकों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश भी दिए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment