दिनांक- 31 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-905
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक...
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 की तैयारियों को लेकर आयुक्त संताल परगना प्रमंडल चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में पुलिस लाइन, दुमका में बैठक आयोजित की गई।
आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमा,औदात्य और राजकीय सम्मान का प्रतीक है। माननीय राज्यपाल रमेश बैस द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन में झण्डोत्तोलन किया जाएगा। महामहिम के दौरे के दौरान दिए गए सभी निर्देशों तथा दायित्वों का निर्वहन सभी पदाधिकारी पूरी तत्परता से करेंगे।
बैठक में कोविड-19 का ध्यान रखते हुए मुख्य द्वार पर स्कैनिंग सैनिटाइजेशन,मास्क की व्यवस्था की जाए। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के समारोह स्थल पर प्रवेश ना करने दिया जाए। झंडोत्तोलन मंच एवं मार्ग की सजावट, मंच पर वाटरप्रूफ शेड की व्यवस्था की जाएगी।
समारोह स्थल पर अग्निशमन वाहन,शौचालय,पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन दुमका को निर्देश दिया कि दो मेडिकल टीम, एंबुलेंस एवं पूर्ण चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ फर्स्ट एड की पूरी व्यवस्था करेंगे।
कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सम्मानित अतिथियों को बैठने के लिए 2 गज की दूरी बनाते हुए बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। मौसम का ध्यान रखते हुए पंडाल वाटर प्रूफ बनाया जाए।
स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ नागरिक, प्रेस प्रतिनिधियों, दिव्यांगों को बैठने की उचित व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक स्थान पर अलग-अलग बोर्ड लगाया जाए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर परेड में भाग लेने हेतु कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास 5 अगस्त से शुरू किया जाएगा।
समारोह स्थल पुलिस लाइन दुमका के मार्ग में 8:00 से 10:00 तक 2 घंटे तक वाहनों के प्रवेश पर आवश्यकता अनुसार रोक लगाई जाएगी एवं छोटे वाहनों का प्रवेश बाईपास के माध्यम से कराया जाएगा। यातायात बाधित न हो इसके लिए अद्यिविद्य कार्यालय के सामने वाली सड़क से एसडीओ एवं डीसी आवास के पास चौक से हवाई अड्डा होते हुए कुरुवा चौक से वाहन परिचालन करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार रामपुरहाट से आने वाली वाहन कुरुवा चौक से हवाई अड्डा होते हुए इंडोर स्टेडियम चौक से दुमका में प्रवेश करेंगे।
शहर के विभिन्न संस्थानों में स्थापित महापुरुषों की मूर्ति,गांधी मैदान एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक तथा पुलिस लाइन के आसपास की पूर्ण सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल को समुचित लाइटिंग एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य सड़क एवं अन्य जल जमाव वाले स्थानों पर जल निकासी एवं सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक,उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त सचिव सह उप जनसंपर्क निदेशक,दुमका एवं अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment