Thursday 5 August 2021

दिनांक- 5 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-928

 दिनांक- 5 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-928


जिला बाल संरक्षण इकाई ,दुमका के सभागार में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड व संप्रेक्षण गृह के पदाधिकारियों के साथ यूनिसेफ झारखंड की चाइल्ड प्रोटक्शन स्पेशलिस्ट प्रीति श्रीवास्तव तथा एक्शन एंड एसोसिएशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष सेन गुप्ता ने बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर बैठक की।

    बैठक में कोरोना महामारी से पीड़ित परिवार के बालकों को स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़े जाने एवं उनके पुनर्वासन के संबंध में तथा ऐसे बालकों को पारिवारिक माहौल में रखने हेतु ग्रुप फोस्टर केयर को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया गया।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने यूनिसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट से आग्रह किया कि संप्रेक्षण गृह दुमका में संसीमित किशोरों के कौशल विकास हेतु पूर्व की भांति प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। यूनिसेफ की प्रीति श्रीवास्तव ने शीघ्र ही संप्रेक्षण गृह दुमका में ऐसी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

  अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मनोज कुमार साह ने बताया कि बालगृह में रह रहे एकल अभिभावक केबालकों को उनके परिवार में पुनर्वास करवाने हेतु चिन्हित किया जा रहा है, ऐसे बालकों को  स्पॉन्सरशिप स्कीम से शीघ्र जोड़ा जाएगा। 

         सदस्य बाल कल्याण  समिति ,सुमिता सिंह ने सुझाव दिया  कि बालकों को पारिवारिक माहौल में रखने हेतु ग्रुप फोस्टर केयर को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, इस हेतु  बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों की खोज की जानी चाहिए।

एक्शन एड के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार वर्मा ने बाल विवाह के निषेध पर निर्मित जिला स्तरीय कार्ययोजना से अवगत कराया।

किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य कुमार प्रभात ,विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, प्रोबेशन ऑफीसर दिव्यांशु शेखर ने  किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत चर्चा की।

बैठक में  गृहपति अब्दुल गफ्फार, शिक्षक सुमित कुमार, अरविंद कुमार, मोहिनी हेंब्रम ,काउंसलर सुबोध कुमार आदि ने भी अपना  महत्वपूर्ण विचार रखा। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment