Tuesday 10 August 2021

दिनांक- 8 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-950

 दिनांक- 8 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-950


उपायुक्त  के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत हरिपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र बाबुपुर और प्रा0वि0 हथियापाथर, राजबॉध पंचायत में प्रा0वि0 रतनपुर, घासीपुर पंचायत में प्रा0वि0 धोबरना, मुड़भंगा पंचायत में उर्दू म0वि0 चिरूडीह, पुराना दुमका पंचायत में प्रा0वि0 जरूवाडीह, आसनसोल पंचायत में प्रा0वि0 मुड़ाबहाल, दरबारपुर पंचायत में प्रा0वि0 बालीराम और आंगनबाड़ी केन्द्र कुलंगो, बन्दरजोरी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र मोरटंगा, रानीबहाल पंचायत में पंचायत भवन रानीबहाल, बेहराबॉक पंचायत में म0वि0 कुरूवा, रामपुर पंचायत में प्रा0वि0 जरका, कैराबनी पंचायत में बुधुडीह एवं पारसिमला पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र बसमत्ता में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया।

जिसके लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वंय सहायता समूह आदि के द्वारा इन पंचायतों के ग्रामीणों के घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। आज दरवारपुर पंचायत में 173 और मुड़भंगा पंचायत में 140, रामपुर पंचायत में 101 सहित कुल 1098 व्यक्तियों द्वारा टीका लिया गया। जिसमें प्रथम डोज 832 व्यक्तियों और द्वितीय डोज 266 व्यक्तियों द्वारा लिया गया।  मुड़भंगा पंचायत और रामपुर पंचायत में पहले लोग टीका लेने के लिए नहीं आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका परिनाम है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण अब टीका लेने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहॅुच रहे हैं। 

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा रामपुर पंचायत के प्र0वि0 जरका, राजबॉध पंचायत के प्रा0वि0 रतनपुर एवं घासीपुर पंचायत के प्रा0वि0 धोबरना में टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया गया। जहॉ पंचायत के पंचायत सचिव, सेविका/सहायिका/ पोषण सखी , स्वास्थ्य सहिया और स्वंय सहायता समूह सहित अन्य स्थानीय व्यक्तियों को यह निदेश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में टीका लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। विषेशकर ऐसे लोग जिनके द्वारा अभी तक समय होने के बावजूद कोविड-19 टीका का दूसरा डोज नहीं लिया गया है, वैसे लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण केन्द्र पर लाना सुनिश्चित करें। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment