दिनांक- 02 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1418
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 48,616 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 29,092 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है जिसमे 1,108 आवेदन रिजेक्ट किया जा चुके है, शेष 18,416 आवेदन प्रक्रिया में है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित प्रेसवार्ता आयोजित
सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे लाभ की जानकारी प्रेस के प्रतिनिधियों से साझा की। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चलता है कि लोगों के बीच सरकार की योजनाएं (पशुधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड लोन इत्यादि) की विस्तार से जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। इस कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि प्राप्त आवेदनों को मौके पर ही करवाई की जाए ताकि लोगों को सरकारी लाभ लेने में कठिनाई ना हो। किसी कारणवश अगर प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है तो लोगों तक आवेदन में पाई गई त्रुटि की जानकारी दी जा रही है ताकि लोगों के बीच असंतोष होने की स्थिति ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जिसका सीधा लाभ इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्राप्त हो रहा है।
यह कैंप सुदूरवर्ती इलाकों में आयोजित करने से यह फायदा हो रहा है कि जो व्यक्ति अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रखंड कार्यालय या जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा पाते थे आज इस कार्यक्रम की मदद से अपने पंचायत में निराकरण भी करवा रहे है। सरकार हर पंचायत में कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ रही हैं तथा उनके समस्याओं का निराकरण भी कर रही है। जिनकी समस्याओं का निष्पादन मौके पर नहीं हो पा रही है, प्रशासन द्वारा पंचायत सेवक या रोजगार सेवक के माध्यम से आवेदकों तक आवेदन की रिसिविंग के साथ आवेदन पर हुई कार्रवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जिला स्तर से सभी प्रखंड में यह निर्देश दिया गया है कि जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं लोगों को उसका रिसिप्ट जरूर दें। जिस पंचायत में नेटवर्क खराब होने के कारण ऑनलाइन रिसिप्ट नहीं निकल रही है वहां ऑफलाइन रिसिप्ट दी जा रही है। साथ ही बाद में ऑनलाइन रिसिप्ट कार्यालय से निकालकर उन तक पहुंचाया जा रहा है। कैंप में यह प्रयास किया जा रहा है कि जिन योजना से संबंधित अधिकाधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उसके स्टाल बढ़ाये जा रहे है। ताकि समय रहते सभी के आवेदन प्राप्त करते हुए कार्रवाई की जा सके। हमारा प्रयास है कि प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों तक स्थिति की जानकारी पहुंचाई जा सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवास के आवेदन सबसे अधिक प्राप्त हो रहे हैं। प्राप्त आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई भी की जा रही है। जिसके तहत जिला प्रशासन को एक लक्ष्य प्राप्त हो रहा है कि अगले वर्ष कितने आवास की मांग सरकार से करनी है। इसी क्रम में पेंशन, राशन कार्ड अंतर्गत धोती साड़ी लूंगी के लिए, ई-श्रम कार्ड इत्यादि के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अब तक दुमका जिले में कुल 48,616 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 29,092 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है जिसमे 1,108 आवेदन रिजेक्ट किया जा चुके है, शेष 18,416 आवेदन प्रक्रिया में है।
इस प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment