Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 18 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1465

 दिनांक- 18 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1465


जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत पहुँचकर उपायुक्त ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा आवश्यक कार्रवाई का निदेश अधिकारियों को दिया।दरअसल आपके अधिकार-आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन उक्त पंचायत में किया गया था।सभी विभागों के स्टॉल लगाये गए थे जहाँ लाभुकों ने योजना का लाभ लेने तथा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किया।सभी को पावती रशीद मौके पर उपलब्ध करा दिया गया।


इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपकी समस्याओं को जानने तथा उसे दूर करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी एक जिम्मेवार नागरिक का परिचय देते हुए वैसे लोग जो कार्यक्रम स्थल पर नहीं आए हैं उन तक यहाँ दी जा रही जानकारी पहुचाने का कार्य करें।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, विधवा तथा दिव्यांग सभी को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाएगी।चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।सभी के आवेदन को स्वीकृत करते हुए पेंशन का लाभ जल्द से जल्द प्रदान कर दिया जाएगा। कहा कि आवास का लक्ष्य पूरा हो गया है लेकिन जरूरतमंद लोग आवेदन अवश्य करें ताकि आवेदन का सत्यापन करा कर ग्राम सभा में पारित कर उक्त लाभुक को आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आप संबंधित स्टॉल पर जाकर करें ताकि आपकी शिकायत को नियमानुसार दूर किया जा सके।


इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच पेंशन का स्वीकृति पत्र,सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र,केसीसी का स्वीकृति पत्र का वितरण किया।


कार्यक्रम स्थल पर घुम घुम कर उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया।इस दौरान कई ने उपायुक्त को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment