Wednesday, 29 December 2021

दिनांक- 17 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1462

 दिनांक- 17 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1462


सम्हारणालय अंतर्गत स्थित प्रतीक्षालय में उपायुक्त ने सप्ताहिक जन शिकायत निराकरण के तहत विभिन्न प्रखंड से आए लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिए निर्देश । 

इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिमलादुमा पंचायत के मजडीहा की रहने वाली तालामय मरांडी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन से अच्छादित करने हेतु आवेदन सौंपा। जिसपर उपायुक्त ने मौके पर ही तालामय मरांडी जी का नाम पेंशन योजना से जोड़ने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। 

दुमका प्रखंड से आए दिव्यांगजनों ने बताया कि वे देख नही सकते है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से वॉकिंग स्टिक की मांग की। जिसपर उपायुक्त ने तत्काल सभी दिव्यांगजन को वाकिंग स्टिक उपलब्ध करवाया। 


इसके अतिरिक्त राशन, पेंशन, मानदेय भुगतान, अवैध निर्माण, पारिवारिक समस्या, विभिन्न सरकारी योजना का लाभ लेने आदि संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों के निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है। 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment