Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 16 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1456

 दिनांक- 16 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1456


उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित वीएमसी की बैठक...


उपायुक्त सह अध्यक्ष वी.एम.सी की अध्यक्षता में वी.एम.सी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  वी.एम.सी का पुनर्गठन, केवी, दुमका के नए स्कूल भवन के निर्माण की स्थिति,ऑफलाइन क्लासेस में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, सीबीएसई संबद्धता का विस्तार एवं शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए छात्रों की उपलब्धि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बताएगा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन से 9 अक्टूबर 2021 को अगले 3 वर्षों के लिए वी.एम.सी को स्वीकृत किया गया है।  6 से 9 तक की कक्षाओं के ऑफलाइन क्लासेस पर उपायुक्त ने कहा कि क्लासेस के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। स्कूल में मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध हो यदि कोई बच्चा बिना मास्क के आता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाए। ऑनलाइन क्लासेज के दौरान कितने बच्चे क्लासेस अटेंड कर रहे हैं इसका भी ध्यान रखते हुए एक रिपोर्ट तैयार कर कमेटी को शौपे। बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता ने कोविड-19 का टीका लिया है कि नहीं यह रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। सभी बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 

उपायुक्त ने के.वी दुमका के नए स्कूल भवन के निर्माण को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केवी में एनसीसी की भी एक्टिविटी कराने का निर्देश दिया। 


बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक,दुमका, केवी के प्रिंसिपल एवं टीचर सहित वीएम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment