Monday, 6 December 2021

दिनांक- 4 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1427

दिनांक- 4 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1427


■ पेट्रोल पंप के मालिक जमा करें अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्यथा होगी कार्रवाई


कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका ने कहा है कि जामा-जामताड़ा रोड,दुमका हंसडीहा रोड,गोविंदपुर- साहिबगंज रोड,गोड्डा- रामगढ़- गुहियाजोरी रोड, नोनीहाट- बासुकीनाथ-कैराबानी रोड, दुमका-एयरपोर्ट अप्रोच रोड, पत्ताबाड़ी-मसानजोर रोड, रानीबहाल-महेशखला रोड, गोपीकंदर-पकुड़िया रोड, दलाही से रानीबहल रोड, काठीकुंड शिकारीपाड़ा रोड, विजयपुर-लकड़जोड़िया रोड, सुरिचुवा-मलूटी रोड, दुमका रिंग रोड(दुमका बाई पास), रघुनाथपुर से बरमसिया रोड, आसनसोल से चकलता रोड, श्री अमड़ा से गोलपुर रोड एवं एसकेएमयू लिंक रोड, जामा- बारापलासी रोड,गरडीह से सरडीहा रोड, नगरपालिका चौक से डंगाल पाड़ा शिव मंदिर, चिल्ड्रन पार्क से जिला नियंत्रण कक्ष, शिव पहाड़ चौक से झिलमिली रोड,दोंदिया से गुजी सिंमल रोड, रामगढ़ से हंसडीहा रोड,अंबाझारी से करमाटांड़ रोड,बुटबेरिया से बंगाल सीमा रोड, दुमका रामपुरहाट रोड से दुमका साहिबगंज रोड(सेंट्रल जेल दुमका) वाया एलआईसी कॉलोनी, टाउन थाना दुमका से गांधी मैदान रोड भाया वीर कुंवर सिंह चौक, इंडोर स्टेडियम से उपायुक्त आवास रोड, सदर हॉस्पिटल से गिधनी पहाड़ी रोड,एसपी कॉलेज से दुधानी टावर चौक रोड भाया रसिकपुर, गांधी मैदान से हदहदिया पुल रोड भाया ए टीम ग्राउंड, नेशनल स्कूल से पोखरा चौक रोड भाया टाटा शोरूम, विवेकानंद चौक से जिला परिषद ऑफिस रोड वाया एसबीआई मैन ब्रांच दुमका, खूंटा बांध तालाब से दुमका हवाई अड्डा रोड वाया कृषि विज्ञान केंद्र, जिला उद्यान केंद्र कड़हरबिल से दुमका रेलवे स्टेशन वाया पॉलिटेक्निक कॉलेज, सहारा कोठिया रोड, दलाही से मुर्गीमोड़ रोड,धधकिया चौक से बास्की चौक रोड, बांसकुली मोड से दिगुली बंगाल सीमा वाया बिकंडी अमझोरा रोड, बागनल से महेश खला वाया कालाकट,काजलदहा मोड़ से पाकुरिया ब्राह्मणी नदी तक, पीडब्ल्यूडी रोड हरीपुर से पीडब्ल्यूडी रोड आसनबनी रोड, मलूटी से पतरंगा रोड, दुमका हवाई अड्डा से गांधी मैदान वाया बाघमारा इंदिरा नगर रोड, मुड़ाबहाल से मकरम पुर रोड, नावाडीह से हरिपुर (जरमुंडी)रोड,बगनथारा से सर्वाधाम रोड, टोंगरा से महेश बथान, शिकारीपाड़ा से राज बांध,चकलता से भलपहरी, मलूटी से चितगड़िया रोड, हाथी पाथर से नकटी रोड, दुमका राज भवन रोड, बारापलासी से ठाड़ी रोड,ठाड़ीमोड़ से ठाड़ीहाट,कंस्ट्रक्शन से महुआ डंगाल चौक से नेशनल स्कूल वाया बावरीपाड़ा, सीतपहाड़ी मोड से सिगरी हरको रोड, दुमका हवाई अड्डा से कुरुवा, डंगाल पड़ा शिव मंदिर से हिजला, चंद्रदीप से मोहनपुर रोड, फुटानी चौक से चिकनिया, प्रिंसिपल जज क्वार्टर से डिस्टिक माइनिंग ऑफिस तक, डीसी ऑफिस से  खूँटा बांध रोड तक, कंस्ट्रक्शन बाबा बासुकीनाथ रिंग रोड पर अवस्थित पेट्रोल पंप के मालिक 15 दिनों के अंदर पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची द्वारा प्रदत अनापत्ति प्रमाण पत्र कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका के कार्यालय में समर्पित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं रहने पर मुख्य अभियंता पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची प्रथम तल अभियंत्रण छात्रावास संख्या 2 धुर्वा रांची से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर एक माह के भीतर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका के कार्यालय में समर्पित करें। 1 माह पश्चात अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करने की स्थिति में झारखंड राज्य सड़क अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment