Wednesday 1 December 2021

दिनांक- 30 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1407

 दिनांक- 30 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1407


उपायुक्त दुमका ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण आदि कार्यों की वस्तुस्थिति पर चर्चा की।


उपायुक्त ने जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति को निरंतर बेहतर बनाये रखने की बात कही। उन्होंने पंचायतों में लगने वाले शिविर में सभी संबंधित विभागों को सुयोजित तरीके से कैम्प लगाने की बात कही।


उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को कैम्प का निरीक्षण करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जब तक शिविर में लोग मौजूद रहेंगे तब तक कैंप में अधिकारी उपस्थित होंगे। उपायुक्त ने कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही। 


उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान रोजाना आने वाले शिकायतों के निष्पादन और उसके डाटा एंट्री को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिन्हित स्थलों पर कम्प्यूटर ऑपरेटर और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। ताकि आने वाले आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड करने में कोई परेशानी न हो। प्राप्त आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला स्तर के वरीय अधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment