Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 20 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1473

 दिनांक- 20 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1473

===========================

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी के बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बैंकों को जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा। सभी बैंक इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ले 29 दिसंबर को चयनित लाभुकों को ऋण प्रदान किया जाएगा।उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर को भी ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि बैंक वित्तीय साक्षरता कैंप  आयोजन करने का कार्य करें। किसानों को ऋण प्राप्त करने में कठिनाई नहीं हो बैंक इसे सुनिश्चित करने का कार्य करें।


सिंचाई से संबंधित गतिविधि, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की व्यवस्था,मार्केट विकसित करना,डेयरी फिशरी को बढ़ावा देना से संबंधित कार्य के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि 15 जनवरी से पूर्व लॉन रिकवरी अभियान चलाया जाएगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बैंक अपनी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें।


इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। सभी बैंकों को सरकारी कार्य में सहयोग करने को कहा।


उपायुक्त ने क्षेत्रवार प्राथमिकता प्राप्त ऋण की समीक्षा, ऋण जमा अनुपात, वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, किसानों की आय दोगुनी, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका मिशन एनआरएलएम हेतु प्रगति, शहरी क्षेत्र में पीएम सम्मान निधि योजना,पीएमईजीपी की प्रगति,पीएम मुद्रा योजना,स्टैंड अप इंडिया, खाते में लंबित आधार सीडिंग,छात्रवृत्ति हेतु खाता खोलने की समीक्षा ऋण वसूली की समीक्षा की एवं बैंक को आवश्यक निदेश दिये।


बैठक में उप विकास आयुक्त सहित बैंक के वरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment