Monday, 6 December 2021

दिनांक- 4 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1424

 दिनांक- 4 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1424


■ आवेदन जमा करने के मात्र एक घंटे बाद मिला स्वीकृति पत्र


■ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिला लाभुक को विधवा पेंशन का लाभ


■ लाभुक ने कहा-पहली बार सरकार सभी की बातें सुन रही हैं और समस्याओं का सामाधन भी कर रही है


शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिकारीपाड़ा पंचायत की रहने वाली सम्पा साहा आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंच कर विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में विधवा पेंशन हेतु आवेदन करती हैं।स्टॉल में आवेदन जमा करने के बाद उपायुक्त के समक्ष पहुंच कर उपायुक्त को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत भी करती है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उपायुक्त द्वारा मौके पर ही लाभुक सम्पा साहा को विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिया गया।


उपायुक्त ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं।आपकी जो भी समस्याएं हैं वह संबंधित विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में जाकर आवेदन दें। आपकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार दूर किया जाएगा।


लाभुक सम्पा साहा कहती है की पहली बार सरकार कार्यक्रम का आयोजन कर सभी की बातों को सुन रही है। तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का कार्य भी कर रही है।


इस दौरान शिवानी देवी,मिनी दासी,पूर्णिमा देवी,लील मुनि हेंब्रम सहित अन्य लाभुकों को पेंशन योजना के तहत लाभ दिया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment