Monday 6 December 2021

दिनांक- 04 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1430

 दिनांक- 04 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1430


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने जलापूर्ति योजनाओं का लिया जायजा...

===========================================

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड (रांची) के सचिव प्रशांत कुमार द्वारा दुमका प्रखंड अंतर्गत बराटांड़, हिजला एवं धधकिया गांव में जलापूर्ति योजना का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। हर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बहुल्य टोला में सोलर आधारित पाइप से जलापूर्ति करना।  उन्होंने मुखिया को निदेश दिया कि कमिटी का गठन कर इसके मेंटेनेंस का कार्य ससमय करवाना आपका दायित्व है।  सचिव ने मुखिया को घरों के बाहर 15वें वित्त आयोग से घरों के बाहर सोख्ता गड्ढा बनाने का निदेश दिया और कहा कि गड्ढा ढका जाए। इससे गंदगी नहीं फैलेगी। सचिव से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बंद पड़े चापानल को ठीक कराने के लिए कहा। सचिव ने चापानल मरम्मती एवं सुधार हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने गांव को साफ़ एवं स्वच्छ रखें।  शौचालय का उपयोग खुद भी करें और दूसरों को भी करने के लिए जागरूक करें। गांव में कूड़ा कचरा के लिए कूड़ा दान का उपयोग करें यहां वहां कचरा ना फैलाएं। 

इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वच्छता परिसर,सामुदायिक शौचालय, वर्मी कंपोस्ट, जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल जल योजना, सोख्ता गड्ढा, शौचालय,ओडीएफ प्लस के तहत गीला एवं सुखा कचरा प्रबंधन के संबंध में भी जानकारी ली। 


निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक रेशम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के दोनों कार्यपालक अभियंता,जिला कोऑर्डिनेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment