दिनांक- 2 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413
#success_story
बीआरसी में बच्चों की दिव्यांगता जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित की गई
दिव्यांग बच्चों ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सरकार परवाह करने वाली सरकार है।
बीआरसी भवन बरमसिया शिकारीपाड़ा में दिव्यांग बच्चों की जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित की गयी। शिविर में फरवरी माह में जांच किये दिव्यांग बच्चों के बीच 2 ट्राई साइकिल, 4 एमआर कीट, 5 व्हील चेयर,3 श्रवण यंत्र, 2 ब्रेल किट व 2 एएफओ किट का वितरण किया गया। सभी ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सरकार परवाह करने वाली सरकार है। इस दौरान डॉ सिद्धार्थ पात्र व डॉ लक्ष्मण कुमार द्वारा 58 दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी।दिव्यांग बच्चों के प्रति सरकार व जिला प्रशासन संवेदनशील है, सभी के सक्रिय प्रयासों से दिव्यांग बच्चों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा।
इस दौरान डीएससी मसूदी टुडू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। आने वाले दिनों में इसका सीधा लाभ देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की ज्योति ही नही एक शक्ति हैं। शिक्षा पाने में सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों का अधिकार है। उनमें सामान्य बच्चों की तरह प्रतिभा होती है। दिव्यांगता से संबंधित उपकरण दे कर उनमें छिपी प्रतिभा को उभारने की आवश्यकता है। वे अपनी दिव्यांगता को सबल बनाकर अपनी प्रतिभा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफल हो रहे है। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के परिजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment